वाराणसी: गुटखा फैक्ट्री पर एसजीएसटी की बड़ी छापेमारी, करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर पुलिस चौकी के पास स्थित एक गुटखा फैक्ट्री पर स्टेट जीएसटी (SGST) की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 राम प्रकाश के नेतृत्व में की गई, जिसमें विभाग की तीन टीमें शामिल थीं।
फैक्ट्री पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है। जांच के दौरान फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन अधिकारियों ने जब्त कर लिए और कागजात खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, अधिकारी अभी किसी निष्कर्ष पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री से जुड़े आधा दर्जन से अधिक गोदाम भी हैं। छापेमारी की खबर मिलते ही गोदामों पर मौजूद कर्मचारी शटर गिराकर मौके से फरार हो गए।

