बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से कारतूस बरामद, CISF ने पुलिस को सौंपा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जनपद के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर बुधवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस बरामद होने पर हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर निवासी दीपेंद्र शर्मा इंडिगो विमान से कोलकाता जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ जवानों ने उनके हैंड बैग से कारतूस बरामद किया। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए यात्री को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और खुफिया एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 17 अगस्त को बाबतपुर एयरपोर्ट पर आजमगढ़ निवासी अंकित कुमार राय के पास से लाइट मशीन गन (एलएमजी) का बट बरामद हुआ था। वह एयर इंडिया की फ्लाइट से अहमदाबाद जा रहे थे। उस मामले में एटीएस, आर्मी इंटेलिजेंस और एलआईयू की टीमों ने लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की थी। बाद में जांच में यह सामने आया कि अंकित गुजरात की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, राजकोट की एक निजी कंपनी में क्वालिटी मैनेजर हैं।

