अखिलेश यादव का आरोप: अमेरिकी टैरिफ से यूपी का निर्यात प्रभावित, भाजपा सरकार की नीतियां जिम्मेदार

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी टैरिफ की वजह से उत्तर प्रदेश का निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रतिशोधात्मक टैरिफ भाजपा सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों का नतीजा है और इसका खामियाजा निर्यातकों के साथ-साथ उन पर निर्भर व्यवसायों, कामगारों और शिल्पकारों के परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।
निर्यातकों को संबोधित अपने पत्र में अखिलेश यादव ने लिखा कि प्रदेश के निर्यातक तबाही के कगार पर खड़े हैं। ऐसे समय में सरकार को आगे आकर ओडीओपी (वन डिस्टिक्ट, वन प्रोडक्ट) के तहत आने वाले सभी उत्पादों को विशेष राहत देनी चाहिए और अन्य उत्पादों को भी सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने कदम नहीं उठाया तो लाखों निर्यातकों का कारोबार ठप हो जाएगा और करोड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या और गंभीर हो जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अगर इस कठिन दौर में उद्योगों को सहायता और संरक्षण नहीं देती तो उसके होने का कोई औचित्य नहीं बचता। उन्होंने निर्यातकों से अपील की कि वे एकजुट होकर भाजपा सरकार के सामने अपनी मांगों को मजबूती से रखें। सपा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी इस संघर्ष में निर्यातकों के साथ खड़ी है, क्योंकि यह लाखों परिवारों की आजीविका और जीवन का सवाल है।

