बरेली में जहरीली शराब से दो की मौत, एक की हालत नाजुक

बरेली, जनमुख न्यूज़। जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगईदत्त नगर गांव में हरियाणा से लाई गई शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
परिजनों के अनुसार, भगवान दास फरीदाबाद (हरियाणा) में नौकरी करते हैं और बृहस्पतिवार रात गांव लौटते समय शराब साथ लाए थे। शुक्रवार सुबह उन्होंने विजयपाल के नलकूप पर गांव के रामवीर (38) और सूरजपाल (55) के साथ शराब पी। शाम तक तीनों की तबीयत बिगड़ गई।
तीनों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात में रामवीर की मौत हो गई। शनिवार सुबह सूरजपाल ने भी दम तोड़ दिया, जबकि भगवान दास (39) की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक रामवीर और सूरजपाल छोटे किसान थे और खेती से परिवार का गुजारा करते थे। उनकी मौत से गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

