सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से जन्मी नवजात की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता से जन्मी नवजात बच्ची की रविवार सुबह 6 बजे मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की शुरुआत बीते सोमवार रात हुई थी, जब पीड़िता को अचानक तेज पेटदर्द उठा। परिजन उसे ऑटो से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हालत बिगड़ने पर ऑटो चालक उसे एक निजी क्लिनिक पर ले गया। वहीं पर पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया।
क्लिनिक में उचित सुविधा न होने पर परिजन दोबारा पीड़िता को अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे। एंबुलेंस के लिए डायल-108 पर कॉल भी किया गया, लेकिन मदद नहीं मिल पाई। आखिरकार परिजन ऑटो से ही अस्पताल पहुंचे।
बच्ची के जन्म के बाद पीड़िता अपने मामा के गांव गई थी, जहां उसकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह तक बच्ची सामान्य थी, लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने नवजात का पोस्टमार्टम कराया है और बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले के सभी आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

