अवैध बेटिंग एप केस: शिखर धवन से ED की पूछताछ, विज्ञापनों में जुड़े होने के आरोपों की जांच

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को एक कथित अवैध बेटिंग एप वन-एक्स-बेट (1xBet) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की। एजेंसी ने धवन को सुबह 11 बजे मुख्यालय तलब किया था, जहां उन्होंने जांचकर्ताओं के सामने अपना बयान दर्ज कराया।
ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धवन का इस बेटिंग एप से प्रमोशन, विज्ञापन या एंडोर्समेंट के जरिए कोई संबंध रहा है या नहीं। जांच इस बात पर भी केंद्रित है कि क्या उन्होंने इस एप के प्रचार के बदले कोई भुगतान लिया था। पूछताछ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई। इससे पहले, एजेंसी ने इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी सवाल-जवाब किए थे।
अवैध नेटवर्क की गहराई से जांच
ईडी का मानना है कि ऐसे बेटिंग एप न केवल अवैध हैं बल्कि इनके जरिए बड़े पैमाने पर धन शोधन और टैक्स चोरी होती है। इन एप्स पर करोड़ों रुपये का गबन और लाखों लोगों को चूना लगाने के आरोप हैं। इसी वजह से एजेंसी अब विज्ञापनों और उनके प्रमोशन में शामिल फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
हालांकि अब तक धवन पर किसी ठोस आरोप की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनकी पूछताछ से साफ है कि एजेंसी इस पूरे नेटवर्क की गहराई से तहकीकात करना चाहती है।

