बागपत हाईवे पर दिनदहाड़े गोलियों की गूंज, बाइक सवार युवक की हत्या

बागपत, जनमुख न्यूज़। गुरुवार दोपहर दिल्ली–सहारनपुर नेशनल हाईवे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जब कार सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को पहले टक्कर मारी और फिर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश वारदात के बाद कार से बागपत की ओर फरार हो गए और रास्ते में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। घटना से पूरे इलाके में सनसनी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना पर पुलिस अधिकारी और फोर्स मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान अंकुश निवासी बाघु गांव के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में यह मामला गांव के ही विपिन उर्फ गोधू की हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, अंकुश के भाई भूरा को पुलिस पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हाईवे पर चेकिंग कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

