वाराणसी: लहरतारा फ्लाईओवर पर सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा कैंट फ्लाईओवर पर गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शिवदासपुर निवासी आशीष कुमार (25) की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आशीष अपनी बाइक से किसी काम पर जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल आशीष को पुलिस और परिजनों की मदद से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
आशीष समाज कल्याण विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है और अज्ञात वाहन व चालक की तलाश में जुट गई है।

