महिला डॉक्टर से रेप की घटना के बाद श्रेया घोशाल ने कोलकाता शो स्थगित किया

मनोरंजन, डेस्क जनमुख न्यूज।गायिका श्रेया घोषाल ने ३१ वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद शहर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर अपना कोलकाता कॉन्सर्ट (ऑल हार्ट्स टूर) पुनर्निर्धारित किया है। उन्होंने ३१ अगस्त को एक्स पर इसकी घोषणा की। उनका कॉन्सर्ट १४ सितंबर, २०२४ को होने वाला था।गायिका ने शनिवार, ३१ अगस्त को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। देश को हिला देने वाली बलात्कार-हत्या की घटना का हवाला देते हुए श्रेया ने कहा कि वह कोलकाता में हाल ही में हुई भीषण और जघन्य घटना से बहुत आहत हैं और सरासर क्रूरता’ ने रीढ़ की हड्डी में सिहरन पैदा कर दी।

