गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। चितईपुर इलाके के हैदराबाद गेट के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 9 महिलाओं और 6 पुरुषों को हिरासत में लिया है। गेस्ट हाउस के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, देह व्यापार में लिप्त लोग ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाते थे और संतुष्ट होने के बाद उन्हें गेस्ट हाउस ले जाया जाता था। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
प्रभारी निरीक्षक चितईपुर प्रवीण कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

