संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ दो पुरस्कारों के लिए नामांकित

मनोरंजन, डेस्क जनमुख न्यूज।संजय लीला भंसाली की श्रृंखला ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ को बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘एशिया कंटेंट अवार्ड्स’ और ‘ग्लोबल ओटीटी अवार्ड्स’ के लिए नामांकित किया गया हैं।‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को ‘एशिया कंटेंट अवार्ड्स’ और ‘ग्लोबल ओटीटी अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट ओटीटी ओरिजिनल’ और ‘सकल बन’ गाने के लिए ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ के लिए नामांकित किया गया है।इस श्रृंखला का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देश संजय लीला भंसाली ने किया है। उन्होंने एक बयान में कहा एशिया कंटेंट अवार्ड्स के लिए नामांकित होना सम्मान की बात है। मैं इसके लिए के लिए ज्यूरी और दर्शकों का आभारी हूं।

