एशिया कप 2025 : भारत की धमाकेदार शुरुआत, यूएई 57 पर ढेर – 9 विकेट से जीत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने विजयी आगाज़ किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को महज 9 विकेट से रौंदकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने मात्र 27 गेंदों में 1 विकेट खोकर 60 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि शुभमन गिल 20 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी को एकमात्र सफलता मिली।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, वहीं शिवम दुबे ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।
यूएई के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। कप्तान मोहम्मद वसीम (19) और अलीशान शराफू (22) ही कुछ संघर्ष कर सके। बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं पाए और टीम सस्ते स्कोर पर सिमट गई।
भारत की इस जोरदार जीत ने टूर्नामेंट में उसका आत्मविश्वास और भी बढ़ा दिया है।

