निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, मजदूर की दबकर मौत – परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बड़ागांव थाना क्षेत्र के भीटी गांव में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। करीब 10 बजे एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 20 वर्षीय मजदूर मुकेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सातो महुआ स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद मकान मालिक और ठेकेदार मजदूर का शव घर भिजवाकर मौके से फरार हो गए। इससे आक्रोशित परिजनों ने शव को मकान के सामने रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव को कब्जे में लेकर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी।
मृतक मुकेश मूल रूप से भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अमवा खुर्द गांव का निवासी था। वह सात सितंबर से भीटी गांव निवासी मुनीराज पटेल के मकान पर ठेकेदार वीरेंद्र ऊर्फ गोरख राजभर के अधीन अपने गांव के अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था।
घटना के समय मुकेश अकेले छज्जे की शटरिंग खोल रहा था। तभी छज्जा गिर पड़ा और उसकी जान चली गई।
मृतक के भाई भरत लाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मकान मालिक और ठेकेदार ने मानक के विपरीत बिना पिलर के छज्जा ढलवाया था। उन्होंने समय से पहले जबरन शटरिंग खुलवाने के लिए दबाव बनाया और पैसे रोकने की धमकी दी। हादसे के बाद खून के सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मकान मालिक और ठेकेदार की तलाश शुरू कर दी है।

