मेरठ कथा में जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य के बयान: “हिंदुओं पर संकट, हर घर में बने धर्म की पाठशाला”

मेरठ, जनमुख न्यूज़। जिले के विक्टोरिया पार्क में बृहस्पतिवार को आयोजित जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य की कथा से पूर्व चरण पादुका पूजन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने हिंदू धर्म और वर्तमान हालात पर अपनी बात रखी।
जगद्गुरु ने कहा कि आज हिंदू अपने ही देश में न्याय नहीं पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को उन्होंने “मिनी पाकिस्तान” जैसा बताते हुए कहा कि अब हिंदुओं को मुखर होने की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि हर घर में धर्म की पाठशाला बनानी होगी और बच्चों को हिंदू संस्कृति की शिक्षा देनी होगी।
उन्होंने कहा, “हम वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करते हैं, लेकिन अब किसी को छेड़ेंगे नहीं और अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं। ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है।”
कथा में उन्होंने संदेश दिया कि हिंदू परिवारों में कम से कम तीन संतानें होनी चाहिएं। जम्मू-कश्मीर की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर की गई हत्याओं का करारा जवाब दिया गया।
श्रीरामभद्राचार्य ने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति को जानने के लिए संस्कृत का अध्ययन जरूरी है। उन्होंने बताया कि चित्रकूट में आगामी श्रीराम नवमी पर संस्कृत संस्कृति गुरुकुलम की शुरुआत होगी, जिसमें 300 बच्चों को शिक्षा दी जाएगी और ऑनलाइन माध्यम से देशभर के छात्रों तक पढ़ाई पहुंचेगी।
महिला सम्मान पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि “जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवताओं का वास होता है। महिला को उसका अधिकार देना ही उसकी पूजा है।” उन्होंने संसद भवन उद्घाटन के समय महिलाओं को 33% आरक्षण देने के फैसले को भी नारी शक्ति का सम्मान बताया।

