मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम ने काशी विश्वनाथ के किए दर्शन, पत्नी संग अयोध्या के लिए हुए रवाना

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपने काशी दौरे के तीसरे दिन शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने पत्नी संग बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए। दर्शन के बाद वे प्रसन्न नजर आए।
इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।
पीएम के आगमन को लेकर काशी विश्वनाथ धाम और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही गोदौलिया चौराहे से गेट नंबर चार तक नगर निगम के वाहनों से पानी का छिड़काव कराया गया। तीन घंटे का रूट डायवर्जन भी लागू किया गया।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री पत्नी संग बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे और अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

