बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दो चरणों में मतदान 6 और 11 नवंबर को, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा — पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को। जबकि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। इस बार 7.43 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें करीब 14 लाख नए युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।निर्वाचन आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने बिहार का दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद दिल्ली लौटकर रिपोर्ट सौंपी। सूत्रों के अनुसार, इस बार चुनाव को तीन की जगह दो चरणों में कराने का निर्णय छठ पूजा के बाद प्रवासी बिहारियों की वापसी को ध्यान में रखकर लिया गया है। पहले चरण में उत्तरी और मध्य जिलों को शामिल किया गया है, ताकि अधिकतम मतदाता भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार 17 नई पहलें लागू की जा रही हैं — कुछ मतदान से पहले, कुछ दौरान और कुछ बाद की प्रक्रिया से जुड़ी होंगी।सबसे महत्वपूर्ण पहल के तहत सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, हर केंद्र पर मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था, और मतदाता के रूप में पंजीकरण के 15 दिनों के भीतर पहचान पत्र जारी करने की नई एसओपी भी लागू की गई है।ज्ञानेश कुमार ने कहा, “22 साल बाद बिहार की मतदाता सूची को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के माध्यम से शुद्ध किया गया है। यह पहल आगे चलकर पूरे देश में लागू की जाएगी।”

