अयोध्या में भीषण धमाका: मकान ढहने से तीन बच्चों समेत पांच की मौत, रेस्क्यू जारी

अयोध्या। ज़िले के भदरसा-भरतकुंड नगर पंचायत के महाराणा प्रताप वार्ड, पगलाभारी गांव में बृहस्पतिवार रात करीब 7:30 बजे तेज धमाके के साथ एक मकान गिर गया, जिसमें तीन बच्चों और दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।मृतकों में मकान मालिक रामकुमार गुप्त उर्फ पारसनाथ, उनकी बेटी ईशा, पुत्र यश और दो अन्य युवक शामिल हैं। सभी को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।धमाके के बाद पुलिस और प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी, और सीओ अयोध्या फोर्स के साथ पहुंचे। देर रात तक जेसीबी, डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की मदद से मलबा हटाने का काम जारी रहा।प्राथमिक जांच में सिलेंडर या पटाखा ब्लास्ट की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल से फटा हुआ कुकर और सिलेंडर भी बरामद हुआ है। आसपास के क्षेत्र में गैस की तेज गंध महसूस की गई, जिससे सिलेंडर ब्लास्ट की संभावना मजबूत मानी जा रही है।घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को मौके पर बने रहने के आदेश दिए हैं। प्रदेश शासन स्तर पर भी बैठक चल रही है।फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है, और प्रशासन ने आशंका जताई है कि मलबे में कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं।

