बिहार चुनाव से पहले ललन सिंह के बयान पर बवाल, चुनाव आयोग ने दर्ज किया केस — विपक्ष ने बोला हमला

पटना, जनमुख न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह के बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दिए उनके बयान पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए पहले नोटिस जारी किया और अब एफआईआर दर्ज कर ली है।
ललन सिंह के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कथित रूप से ललन सिंह यह कहते नजर आ रहे हैं कि “गरीबों को वोटिंग के दिन घर से बाहर नहीं निकलने देना है, घर में बंद कर देना है, और अगर ज्यादा जिद करेगा तो अपने साथ ले जाकर वोट गिरवा देना है।”
इस बयान के सामने आते ही विपक्षी दलों ने तीखा हमला बोला है।
राजद ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा —
“केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चलाते हुए लोकतंत्र का गला घोंटने की बात कर रहे हैं। गरीबों को घर में बंद रखने का बयान बेहद शर्मनाक है।”
वहीं कांग्रेस ने भी ललन सिंह का वीडियो शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने लिखा —
“मोदी सरकार के मंत्री खुलेआम कह रहे हैं कि जो लोग भाजपा-जदयू के खिलाफ वोट करने वाले हैं, उन्हें वोटिंग के दिन घर से निकलने मत दो।”
बयान को लेकर चुनाव आयोग भी सख्त हो गया है। आयोग ने मामले में रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि किसी भी तरह की धमकी या वोटिंग प्रक्रिया में बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

