कार्तिक पूर्णिमा पर काशी में उमड़ा जनसागर — श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी


वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार की सुबह से गंगा घाटों पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। दशाश्वमेध, अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक गंगा किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
मंगलवार की शाम से ही दूर-दराज़ इलाकों से श्रद्धालु काशी पहुंचने लगे थे। बुधवार तड़के सूर्य की पहली किरण के साथ ही गंगा में पूर्णिमा स्नान का शुभारंभ हुआ। घाटों पर “हर हर गंगे” और “जय गंगा मइया” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
श्रद्धालु गंगा में स्नान के बाद दीपदान और पूजन-अर्चन करते नजर आए। गंगा तटों पर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग की गई थी ताकि भीड़ में कोई अव्यवस्था न हो।
दोपहर तक स्नान और पूजा का सिलसिला जारी रहा। स्थानीय लोग और बाहर से आए यात्री इस दिन को आस्था, पवित्रता और पुण्य का पर्व मानते हुए पूरे उत्साह के साथ गंगा में डुबकी लगाते रहे।

