सीएम योगी ने माफिया से मुक्त भूमि पर गरीबों को दिया आशियाना — बोले, ‘अब यूपी में माफियाओं की नहीं, गरीबों की चलेगी’

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार से मुक्त कराई गई भूमि पर बनी सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया।जियामऊ, डालीबाग स्थित एकता वन में आयोजित इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को आवास के आवंटन पत्र सौंपे।सीएम योगी ने कहा कि यह सिर्फ आवास वितरण नहीं, बल्कि एक संदेश है — अब माफियाओं से छीनी गई जमीनों पर गरीबों के घर बनेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले माफिया को संरक्षण देते थे और गरीबों की जमीनों पर कब्जा करवाते थे, वे जान लें कि अब उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा — “अगर कोई गरीबों की जमीन पर कब्जा करेगा या समाज को डराने की कोशिश करेगा, तो उसे लेने के देने पड़ जाएंगे। यह सरकार जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी दृढ़ता से खड़ी है।”सीएम ने इस अवसर पर लाभार्थी परिवारों से मुलाकात की, उन्हें गृह प्रवेश का सामान भेंट किया, नन्हीं बच्चियों को दुलारा और चॉकलेट वितरित कीं। उन्होंने आवास परिसर में वृक्षारोपण भी किया।योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस परियोजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 10.70 लाख रुपये में फ्लैट दिए हैं, जबकि उनकी बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।उन्होंने कहा कि 8000 आवेदनों में से 5700 योग्य पाए गए, और उनमें से 72 परिवारों को पहले चरण में लाभ मिला है।सीएम योगी ने कहा कि यह शुरुआत भर है, आगे पूरे प्रदेश में ऐसे अभियान चलाए जाएंगे ताकि हर गरीब को सम्मानजनक आवास मिल सके। उन्होंने कहा —“यही नए भारत और नए उत्तर प्रदेश की पहचान है — जहां विकास के साथ धर्म, संस्कृति और परंपरा का संगम है।”मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में माफियाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति दोहराई। उन्होंने कहा कि 2017 से ही सरकार ने तय किया था कि यूपी की नकारात्मक छवि बदलनी है। “माफिया संविधान और कानून का मजाक उड़ाते थे। अधिकारी भी उनके सामने झुक जाते थे। पूर्व की सरकारें उन्हें संरक्षण देती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज यूपी में कानून का राज है।”विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कभी माफियाओं को “शागिर्द” बनाते थे, आज उन्हीं की कब्र पर फातिहा पढ़ते हैं।उन्होंने कहा कि जो माफियाओं से सहानुभूति रखते हैं, वे प्रदेश की क्षति कर रहे हैं, क्योंकि “जालिम माफिया किसी के नहीं होते — ये गरीब, व्यापारी, बहन-बेटियों सबके दुश्मन हैं।”

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

अनुसूचित जाति के युवक के परिवार से मिले राहुल गांधी, बोले- हत्यारों पर नहीं हो रही कार्रवाई

लखनऊ, जनमुख डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली के पिछवरिया गांव में अनुसूचित जाति के Read more

सीएम योगी ने किया ‘रोड टू स्कूल’ का शुभारंभ

गोरखपुर, जनमुख डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि किसी भी समर्थ और सशक्त राष्ट्र की सबसे प्रमुख उपलब्धि Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *