राहुल गांधी का बड़ा आरोप: हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी, कहा ‘भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर जनादेश छीना’

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में 25 लाख वोट चोरी किए गए, और यह साजिश भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से की गई।राहुल गांधी ने कहा कि “हरियाणा की मतदाता सूची में करीब 25 लाख फर्जी एंट्री पाई गई हैं। इनमें फर्जी नाम, फोटो और पते दर्ज हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर इन फर्जी वोटों के जरिए जनता का जनादेश चुराया है।”उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य आयुक्तों ने भाजपा से मिलकर हरियाणा में सत्तारूढ़ दल की जीत सुनिश्चित की। “इनकी पीएम मोदी के साथ साझेदारी है। ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ के तहत कांग्रेस की भारी बहुमत वाली जीत को हार में बदल दिया गया,” राहुल गांधी ने कहा।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने एक ब्राजीली मॉडल की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि “यह महिला हरियाणा की मतदाता सूची में सीमा, स्वीटी और अन्य नामों से 10 बूथों पर 22 बार वोट डाल चुकी है।”उन्होंने कहा कि यह मामला केवल कुछ बूथों तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सुनियोजित तरीके से वोट चोरी की जा रही है।राहुल गांधी ने कहा कि “हरियाणा में हर आठ में से एक वोटर नकली है। राज्य में ऐसे एक लाख से ज्यादा मतदाता हैं जिनकी फोटो फर्जी है।”कांग्रेस नेता ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि लोकतंत्र की विश्वसनीयता बनी रहे।

