दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का विरोध पुलिस ने रोका, हंगामा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दालमंडी चौड़ीकरण योजना को लेकर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने बुधवार को विरोध तेज कर दिया। सांसद जब टैगोर टाउन स्थित अपने आवास से दालमंडी के व्यापारियों और स्थानीय लोगों से मिलने निकले, तो पुलिस ने उन्हें कॉलोनी के बाहर ही रोक दिया। उनके साथ करीब 100 से अधिक सपा कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्हें भी आगे बढ़ने से रोका गया।टैगोर टाउन कॉलोनी को चारों ओर से पुलिस ने घेर लिया था। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। मौके पर ADM सिटी आलोक वर्मा, ADCP नीतू कादयान, ACP नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा पहुंचे और सांसद को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए दालमंडी न जाने की अपील की।सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि दालमंडी के व्यापारी और मकान मालिक ध्वस्तीकरण और अनुचित मुआवजे से परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “प्रशासन मनमानी कर रहा है और गरीबों की बात नहीं सुनी जा रही।” सांसद ने बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रतिनिधिमंडल दालमंडी के अलावा 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के पीड़ित परिवार और चुनार हादसे में मृत परिवारों से भी मिलने वाला था, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी।वीरेंद्र सिंह ने कहा कि “पुलिस ने कहा कि शहर में VVIP मूवमेंट है, इसलिए हमें नहीं जाने दिया जा सकता। हमने आग्रह किया कि कम से कम 5 लोगों को जाने दें, पर उन्होंने मना कर दिया।”बाद में ADM सिटी आलोक वर्मा से बातचीत के बाद सहमति बनी कि 10 नवंबर के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल दालमंडी जाएगा। तब तक प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि ध्वस्तीकरण की कोई कार्रवाई नहीं होगी।सांसद ने चेतावनी दी कि “अगर तब तक किसी भी दुकान या मकान पर एक भी हथौड़ा चला, तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।”ADM सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि “सपा प्रतिनिधिमंडल को रोका नहीं गया, बल्कि बातचीत के जरिए समझाया गया है। VVIP मूवमेंट खत्म होने के बाद उन्हें जाने दिया जाएगा।”

