वाराणसी में पुलिस और टप्पेबाजों के बीच मुठभेड़ : एक बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जनपद के लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे देर रात पुलिस और जहरखुरानी-टप्पेबाजी करने वाले दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आसिफ नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी जीशान पुलिस की गिरफ्त में आ गया।मौके से पुलिस ने एक असलहा, इस्तेमाल की गई गोली, और लूटी गई सोने की ज्वेलरी व कमर के जेवरात बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस पूछताछ में पता चला कि आसिफ ऑटो चलाता था और जीशान उसके साथ बैठकर महिलाओं से लूटपाट करता था। दोनों ऑटो को ही अपने अपराध का जरिया बनाते थे। एक दिन पहले उन्होंने बनारस रेलवे स्टेशन से एक महिला को ऑटो में बिठाया और वाराणसी जंक्शन के पास उतरने पर उससे टप्पेबाजी की थी।
बताया जाता है कि शनिवार रात इन दोनों के आने की सूचना पर सिगरा थाने और रोडवेज चौकी पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। जब पुलिस ने डीआरएम ऑफिस के पास रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आसिफ के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा, जबकि जीशान भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाश बिजनौर के रहने वाले हैं और वाराणसी व आसपास के क्षेत्रों में जहरखुरानी, टप्पेबाजी और अन्य अपराधों में सक्रिय थे। उनके खिलाफ सिगरा थाने में गोकशी और गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

