गाजीपुर में पुजारी पर जानलेवा हमला, दो गोलियां मारकर बदमाश फरार: वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर

गाजीपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के सौरी ग्राम सभा में बीती रात करीब एक बजे अज्ञात बदमाशों ने गांव निवासी बबलू राय उर्फ सोखा पर जानलेवा हमला कर दिया। पूजा-पाठ का कार्य करने वाले बबलू राय पर बदमाशों ने लगातार दो गोलियां दागीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक से फरार हो गए।परिजनों ने तुरंत घायल बबलू राय को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पर सीओ भड़कुड़ा चोब सिंह और थानाध्यक्ष शादियाबाद श्यामजी यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।थाना प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि घटना को लेकर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है।
घायल बबलू राय ने बताया कि उन्होंने देर रात दो लोगों को आपस में बातचीत करते देखा और पूछा, “कौन हैं आप?” — तभी उनमें से एक ने कहा, “पुजारी आप ही हैं?” और तुरंत दो गोलियां चला दीं। इसके बाद दोनों हमलावर बाइक से फरार हो गए।

