मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग – सभी यात्री सुरक्षित

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में सोमवार को बीच उड़ान के दौरान बम की धमकी की सूचना मिलने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।
विमान की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और उसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया। विमान में सवार 182 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।बम निरोधक दस्ते (BDS) ने मौके पर पहुंचकर विमान की गहन तलाशी शुरू की, जबकि CISF और स्थानीय पुलिस भी पूरे ऑपरेशन में सक्रिय रही।
अधिकारियों ने बताया कि धमकी के स्रोत और विश्वसनीयता की जांच की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक, उड़ान के दौरान कंट्रोल रूम को बम की चेतावनी मिली थी, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया गया।फिलहाल एयरपोर्ट और विमान दोनों को सुरक्षित घोषित नहीं किया गया है, जांच जारी है।✈️ घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है, और देशभर के एयरपोर्ट्स पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

