वाराणसी में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना — नाली में मिले दो नवजात शिशुओं के शव, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। आदमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। मुकीमगंज से गोला घाट जाने वाली गली में स्थानीय लोगों ने नाली में लाल कपड़े में लिपटे दो नवजात शिशुओं के भ्रूण देखे। दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए।
सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, दोनों नवजात लगभग पांच माह के गर्भ के प्रतीत हो रहे हैं।प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि किसी ने दोनों भ्रूण को कपड़े में लपेटकर नाली में फेंक दिया और फरार हो गया।इंस्पेक्टर विमल मिश्रा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए, जिन्होंने इस अमानवीय कृत्य पर गुस्सा और दुख जताया।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

