द. अफ्रीका के भारतीय शेर हुए ढेर, 15 साल बाद भारत में अफ्रीका की टेस्ट में मिली जीत

कोलकाता, जनमुख स्पोर्ट्स न्यूज़। तेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए भारत को पहले टेस्ट में 30 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। पहली पारी में 30 रनों की बढ़त लेने के बावजूद भारतीय टीम दूसरी पारी में पूरी तरह बिखर गई और सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट होकर मैच गंवा बैठी। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को उसकी ही घरेलू जमीन पर 15 साल बाद टेस्ट में हराया है। इससे पहले फरवरी 2010 में अफ्रीकी टीम ने भारत को पारी और 6 रन से हराया था।
तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 पर सिमट गई, जिससे भारत के सामने 124 रनों का आसान सा लक्ष्य था। लेकिन ईडेन गार्डेंस के इतिहास की कठिन परिस्थितियों में टीम इंडिया की शुरुआत ही बुरी रही—
भारत ने एक रन पर यशस्वी जaiswal और केएल राहुल दोनों विकेट खो दिए। टीम के 6 बल्लेबाज़ दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए। वाशिंगटन सुंदर (31) और अक्षर पटेल ने संघर्ष किया, पर लंबे समय तक टिक नहीं सके।
अक्षर पटेल ने केशव महाराज पर चौके-छक्के लगाकर उम्मीद जगाई, लेकिन जल्दबाज़ी में बड़ा शॉट खेलकर आउट हो गए, जिससे भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई।
ईडेन गार्डेंस में लक्ष्य का पीछा: भारत का रिकॉर्ड टूटा
ईडेन गार्डेंस में 100+ रन का लक्ष्य टेस्ट मैच में कभी सफलतापूर्वक हासिल नहीं हुआ है, केवल 2004 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 117 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस बार भारत के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था, लेकिन टीम दबाव में ढह गई।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का दबदबा
दक्षिण अफ्रीका की जीत में उसके गेंदबाज सबसे बड़े नायक रहे—
सिमोन हार्मर – 4 विकेट
मार्को यानसेन – 2 विकेट
केशव महाराज – 2 विकेट
एडेन मार्करम – 1 विकेट
कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके। जडेजा 18, जुरेल 13, जबकि पंत, कुलदीप और राहुल बेहद कम स्कोर पर आउट हुए।

