सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा: उमराह यात्रियों से भरी बस में आग, 45 भारतीयों की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। सऊदी अरब में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें उमराह के लिए गए 45 भारतीयों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर हैदराबाद के निवासी थे। हादसा मदीना के पास उस समय हुआ जब मक्का से मदीना जा रही उमराह यात्रियों की बस डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिससे कई यात्री सोते हुए ही लपटों में घिर गए और बचने का मौका भी नहीं मिला।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 1:30 बजे मुहरास/मुफरिआत इलाके में हुआ। आग इतनी भीषण थी कि कई शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया। बस में कुल 46 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने पुष्टि की कि 9 नवंबर को शहर से 54 लोग उमराह के लिए जेद्दाह गए थे। इनमें से कुछ लोग कार से यात्रा कर रहे थे और कुछ मक्का में ही रुके हुए थे, जबकि बाकी लोग हादसे का शिकार हुई बस में थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में भारतीय दूतावास और महावाणिज्य दूतावास पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहे हैं और सऊदी अधिकारियों के संपर्क में हैं।

