दालमंडी चौड़ीकरण पर विवाद: दुकानदारों और महिलाओं के विरोध के बाद ध्वस्तीकरण टीम वापस लौटी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना के तहत मंगलवार को वीडीए की टीम चिह्नित भवनों को ध्वस्त करने पहुंची, लेकिन दुकानदारों और महिलाओं के कड़े विरोध के चलते कार्रवाई रोकनी पड़ी। सुबह जैसे ही टीम दो भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची, क्षेत्र में हंगामा शुरू हो गया।जानकारी के अनुसार डी 43/181 स्थित नदीम अनवर के कटरे में कुल 14 दुकानें हैं। वहीं दूसरे भवन 50/221 के स्वामी उस्मान तथा उनके परिजनों, खासकर महिलाओं ने जोरदार विरोध जताया। विरोध बढ़ने पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और कार्रवाई के खिलाफ धरना जैसा माहौल बन गया।
ध्वस्तीकरण टीम के साथ एडीएम आलोक वर्मा, एक्सईएन केके सिंह, एसीपी दशाश्वमेध, कोतवाली पुलिस, महिला पुलिसकर्मी और पर्याप्त फोर्स मौजूद थी, लेकिन महिलाओं के प्रदर्शन के आगे टीम को पीछे हटना पड़ा। इस दौरान एक महिला हाथ जोड़कर प्रशासन से मोहलत मांगती भी दिखाई दी।तीव्र विरोध के चलते वीडीए को फिलहाल कार्रवाई रोककर वापस लौटना पड़ा। प्रशासन अब आगे की रणनीति पर विचार कर रहा है।

