दवा व्यवसायी की हत्या पर भड़के अजय राय: पोस्टमार्टम के बीच भाजपा नेताओं की DJ यात्रा को बताया शर्मनाक, कहा- जीरो टॉलरेंस सिर्फ दिखावा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दवा व्यवसायी रोहिताश पाल की हत्या के मामले में यूपी सरकार और भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को पीडीडीयू नगर स्थित रविनगर पहुंचकर उन्होंने मृतक रोहिताश के परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।
अजय राय ने कहा कि एक तरफ रोहिताश पाल का पोस्टमार्टम चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक और पार्टी कार्यकर्ता डीजे बजाकर एकता यात्रा निकाल रहे थे। उन्होंने इसे “पूरी समाज का अपमान” और “शर्मनाक घटना” बताया।
उन्होंने कहा कि रोहिताश पाल चंदौली के लोकप्रिय दवा व्यवसायी थे, जिनकी निर्मम हत्या ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। लेकिन घटना के कई दिन बीतने के बाद भी हत्यारोपितों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जो प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।
अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “अगर बाबा जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, तो हत्यारोपितों पर बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा? अपराधी खुले कैसे घूम रहे हैं?”
उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
सोनभद्र की घटना का जिक्र करते हुए अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी के बावजूद अवैध खनन में मजदूरों की मौत पर आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई। यह साफ दिखाता है कि यूपी की कानून-व्यवस्था किस दिशा में जा रही है।

