दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, सरकारी–निजी दफ्तर 50% स्टाफ के साथ चलेंगे; AQI 382 दर्ज

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राजधानी के सभी सरकारी और निजी दफ्तरों को अब 50% कर्मचारियों के साथ ऑन-साइट काम करने और शेष स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम देने के निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार का कहना है कि सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करने और लोगों को प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम से बचाने के लिए यह एहतियाती कदम जरूरी है। प्रशासन ने सभी संस्थानों और कर्मचारियों से आदेश का पालन करने की अपील की है।
सोमवार सुबह राजधानी की शुरुआत घनी धुंध और हल्के कोहरे के साथ हुई। आसमान में फैली स्मॉग की परत ने दृश्यता कम कर दी। लोग मास्क पहने नजर आए और विशेषकर सांस के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली में सुबह AQI 382 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। हालांकि रविवार की तुलना में 9 अंकों की गिरावट देखी गई, लेकिन जहरीली हवा से राहत अभी भी दूर है।
एनसीआर में हालात ज्यादा खराब
एनसीआर में सबसे खराब हवा नोएडा की रही, जहां AQI 397 दर्ज हुआ।
गाजियाबाद: 396
ग्रेटर नोएडा: 382
गुरुग्राम: 286
फरीदाबाद: 296 (खराब श्रेणी)
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने पूर्वानुमान जारी किया है कि बुधवार तक दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रह सकती है।
इससे लोगों को सांस फूलना, आंखों में जलन, गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

