भारतीय महिला कबड्डी टीम ने रचा इतिहास, चीनी ताइपे को हराकर लगातार दूसरी बार बनी विश्व चैंपियन

नई दिल्ली जनमुख न्यूज़। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को कबड्डी विश्व कप 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में रही। ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीतकर टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जहां उसने ईरान को 33-21 से मात देते हुए फाइनल का टिकट पक्का किया।वहीं, चीनी ताइपे भी अपने ग्रुप में अपराजित रही थी और सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 25-18 से हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंची थी।भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा—”कबड्डी विश्व कप 2025 जीतकर देश को गर्व महसूस कराने के लिए भारतीय महिला कबड्डी टीम को हार्दिक बधाई!”
हरियाणा स्टीलर्स के मुख्य कोच मनप्रीत सिंह ने भी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा—”महिला टीम ने जिस आत्मविश्वास और टीमवर्क के साथ खेल दिखाया है, वह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। इस स्तर पर पहुंचना बेहद कठिन होता है। खिलाड़ियों और पूरे सपोर्ट स्टाफ को ढेरों बधाई।”भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतकर नया इतिहास रच दिया है। टीम के प्रदर्शन ने देश का सिर एक बार फिर गर्व से ऊँचा कर दिया।

