घरेलू सरजमीं पर लड़खड़ाई टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी सीरीज हार की कगार पर

गुवाहाटी। कभी घरेलू मैदान पर विपक्षियों के लिए चुनौती बनने वाली टीम इंडिया आज जीत के लिए जूझती नज़र आ रही है। मुख्य कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम एक साल के भीतर दूसरी घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को 0-3 से मात दी थी। इसके बाद टीम ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर वापसी की, लेकिन अब फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालात चिंताजनक हो चुके हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 0-1 से आगे है और दूसरा टेस्ट भी उसके नियंत्रण में है।गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 489 रन के जवाब में भारतीय टीम तीसरे दिन सिर्फ 201 रन पर ढेर हो गई। दिन की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए थे, जिससे उसकी कुल बढ़त 314 रन हो गई।
कोलकाता में पहला टेस्ट भारत 30 रन से हार चुका है। गुवाहाटी में भी टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और भारत फॉलोऑन तक नहीं बचा सका। टीम को 289 रन की जरूरत थी लेकिन वह 201 पर ढेर हो गई। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया और फिर से बल्लेबाजी चुनी।
मैच बचाना चुनौती, सीरीज बचाना मुश्किल
दूसरी पारी में मार्करम और रिकेल्टन दक्षिण अफ्रीका को मजबूत शुरुआत दे चुके हैं। भारतीय गेंदबाजों को अब तक एक भी विकेट नहीं मिला है। इस स्थिति में भारत के पास
मैच बचाने का विकल्प ड्रॉ,
लेकिन सीरीज बचाने का एकमात्र रास्ता जीत ही है।
हालात देखकर यह लड़ाई बेहद मुश्किल दिखाई दे रही है।

