कालीन फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा: जहरीली गैस से तीन मैकेनिकों की मौत, इलाके में दहशत

भदोही, जनमुख न्यूज़। जिले की एक कालीन फैक्ट्री में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। डाइंग हाउस के केबिन में मोटर ठीक करने उतरे तीन मैकेनिक जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और भय का माहौल है। मृतकों की पहचान दयालापुर निवासी शितला मिश्र (55), सहसेपुर के शिवम् दुबे (32) और मध्यप्रदेश के राजकिशोर तिवारी (52) के रूप में हुई है। तीनों इलेक्ट्रिशियन और मोटर मैकेनिक के रूप में औराई स्थित कालीन कंपनी में कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, डाइंग हाउस के केबिन में कुछ समय पहले वॉशिंग और ईटीपी प्लांट से जुड़ी प्रक्रिया के दौरान जहरीली गैस भर गई थी। इसी बीच जब तीनों मैकेनिक मोटर की खराबी ठीक करने नीचे उतरे तो जहरीली गैस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया।बाहर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गैस रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है।
घटना के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों में आक्रोश और दहशत व्याप्त है, जबकि मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है।

