शादी समारोह से लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सिद्धार्थ नगर निवासी एक युवक की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक संजय कुमार लाल (32) अपने जीजा के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी हसनपुर गांव रिंग रोड स्थित हाईटेक हॉस्पिटल के पास उन्हें अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर घायलावस्था में उन्हें पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, संजय कुमार लाल पांच भाइयों में सबसे छोटे थे और सिद्धार्थ नगर के एक निजी विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। उनके जीजा विजय कुमार (डिप्टी जेलर, बस्ती) ने बताया कि वे गोरखपुर लौट रहे थे और संजय कुमार लघुशंका के लिए कार से उतर रहे थे, तभी तेज गति से आए अज्ञात ट्रक ने उन्हें और उनकी कार को टक्कर मार दी और चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सारनाथ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी ट्रक की तलाश में जुटी है।

