भारत को घरेलू टेस्ट में शर्मनाक वाइटवॉश, दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद रचा इतिहास

गुवाहाटी, जनमुख न्यूज़। भारत को अपने ही घर में एक और करारी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से वाइटवॉश कर दिया। प्रोटियाज ने पहले कोलकाता टेस्ट 30 रन से जीता था और अब गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन के विशाल अंतर से भारत को हराकर इतिहास रच दिया। यह घरेलू सरज़मीं पर रनों के अंतर से भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार है।
गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन भारत के सामने 549 रन का लगभग असंभव लक्ष्य था। पांचवें दिन टीम इंडिया 140 रन पर ढेर हो गई। यह लगातार दूसरा साल है जब भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है।
दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले भारत में 2000 में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी, यानी यह सफलता टीम को 25 साल बाद मिली है।
इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर नायक बनकर उभरे। उन्होंने पारी में 6 विकेट और मैच में कुल 9 विकेट झटके। दो मैचों में हार्मर ने 8 की औसत से 17 विकेट लेकर दौरे के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
एडेन मार्क्रम ने भी इतिहास रचा और एक टेस्ट मैच में 9 कैच लेकर अजिंक्य रहाणे के 2015 के रिकॉर्ड को तोड़ा।
भारत की ओर से केवल रविंद्र जडेजा ने थोड़ा संघर्ष दिखाया और 87 गेंदों पर 54 रन बनाए।
टीम को कप्तान शुभमन गिल की अनुपस्थिति ने जरूर प्रभावित किया, वहीं कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों का फ्लॉप होना भी भारत की हार का बड़ा कारण बना।
इस हार के साथ भारतीय कोच गौतम गंभीर पर दबाव और बढ़ गया है। वे घरेलू मैदान पर लगातार दो टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश झेलने वाले पहले भारतीय कोच बन गए हैं। पिछले साल भारत को न्यूज़ीलैंड ने 3-0 से हराया था। इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 की बराबरी के बाद जो उम्मीद जगी थी, वह दक्षिण अफ्रीका से मिली इस हार से कमजोर पड़ गई है।
दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ दिखा दिया है कि क्यों वह मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन है। दूसरी ओर भारत टेस्ट क्रिकेट में अपने घर पर सबसे निचले दौर से गुजर रहा है।

