लोन दिलाने के नाम पर 10 करोड़ की ठगी: दो सगे भाई गिरफ्तार, 100 से अधिक लोग शिकार—70% पुलिसकर्मी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। लोन दिलाने और आसान किस्त जमा करने के लालच में दो सगे भाइयों ने लगभग 10 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया। आरोपियों — दीपक गुप्ता और गौरव गुप्ता, निवासी अशोक विहार कॉलोनी, पहड़िया — को कैंट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।दोनों ने चार साल पहले सारनाथ क्षेत्र के सारंगतालाब में अपना ऑफिस खोलकर विभिन्न आकर्षक स्कीम चलाईं और वाराणसी सहित आसपास के जिलों के 100 से ज्यादा लोगों को फंसाया, जिनमें करीब 70% पुलिसकर्मी शामिल हैं।
सीओ स्तर के तीन अधिकारी भी इनके झांसे में आ चुके हैं। पूरे मामले की जांच DCP क्राइम की निगरानी में हो रही है।पहले छह महीनों तक दोनों भाइयों ने लोगों का भरोसा जीतने के लिए स्कीमों पर मामूली लाभ भी दिया। बाद में “आईडी पर लोन, आधी रकम हम जमा करेंगे” जैसी योजनाओं के तहत पुलिसकर्मियों, छोटे व्यापारियों और आढ़तियों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई। कई पुलिसकर्मियों ने अपने रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के नाम पर भी लोन लिए।कुछ महीने बाद दोनों भाइयों ने किश्त जमा करना बंद कर दिया। जब बैंकों और फाइनेंस कंपनियों ने लोन धारकों पर दबाव बनाया, तब पता चला कि आरोपी भारी रकम लेकर फरार हो चुके हैं।
पूर्व में बैंक में संविदा पर काम कर चुके दीपक और गौरव बिना लंबी प्रक्रिया के 5 से 25 लाख रुपये तक का लोन दिलाने का दावा करते थे। कई पीड़ित अभी भी शर्म और departmental दबाव के कारण शिकायत दर्ज नहीं करा रहे हैं।पुलिस का अनुमान है कि ठगी की राशि 10 करोड़ से भी अधिक हो सकती है। दोनों भाइयों पर पहले भी कैंट और कोतवाली थानों में ठगी के मामले दर्ज हैं।

