फोन कर घर से बुलाया, रास्ते में मार दी गोली: तीन आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर, जनमुख न्यूज़। जनपद के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुजार में बुधवार देर रात टेंट हाउस संचालक के भतीजे धीरज यादव (22) को गोली मार दी गई। आरोपियों ने धीरज को फोन कर घर से बाहर बुलाया और रास्ते में वारदात को अंजाम दिया। गंभीर रूप से घायल धीरज को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।एसएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में सिकरारा निवासी राजा पासी समेत कुछ अज्ञात लोगों के शामिल होने की सूचना मिली थी।
परिजनों की तहरीर पर राजा पासी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।घटना की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद किया गया है।प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर को निर्देशित किया गया है कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

