वाराणसी में SIR की तारीख बढ़ाने की मांग तेज—कांग्रेस-सपा का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, चुनाव आयोग को भेजा ज्ञापन

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस और सपा ने विशेष सघन पुनरीक्षण (S.I.R.) अभियान की समयसीमा छह महीने बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नेताओं ने नारेबाजी करते हुए SIR प्रक्रिया में गंभीर खामियों का आरोप लगाया और इसे आम जनता के लिए बेहद जटिल बताया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में करीब एक सौ कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। गेट पर जमकर नारेबाजी की गई और एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई।विपक्षी दलों का कहना है कि मौजूदा रफ्तार से SIR प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी और आधे मतदाताओं के भी फॉर्म नहीं भर सकेंगे। नेताओं ने आरोप लगाया कि कई जगहों पर बीएलओ 2003 की मतदाता सूची लेकर नहीं जा रहे, जिससे ऑनलाइन खोजने में काफी समय लग रहा है। इंटरनेट की धीमी गति और बीएलओ की अनुपस्थिति के कारण फॉर्म भरने की प्रक्रिया बेहद धीमी पड़ गई है।कांग्रेस और सपा नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गए ज्ञापन में मांग की कि SIR की अवधि कम से कम छह महीने और बढ़ाई जाए। साथ ही बीएलओ को सभी आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराने और एक निगरानी समिति गठित करने की भी अपील की, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी मतदाताओं तक फॉर्म पहुंचाए गए हैं।ज्ञापन को अधिकारियों ने चुनाव आयोग तक भेजने का आश्वासन दिया। नेताओं ने यह भी कहा कि लखनऊ जैसे बड़े जिलों में करीब 40 लाख मतदाताओं के फॉर्म भरने का लक्ष्य है, जो मौजूदा सिस्टम में संभव नहीं है।

