आज भारत हर क्षेत्र में आगे है – आयुष मंत्री

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “विकसित भारत 2047: शिक्षा, संस्कृति और नवाचार” का शुभारंभ शुक्रवार को वैदिक विज्ञान केंद्र में हुआ। कार्यक्रम में शिक्षाविदों, विशेषज्ञों और देश-विदेश के विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
माननीय अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित संस्थानों से आए विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे। प्रोफेसर अमित पात्रा, डायरेक्टर, IIT-BHU प्रोफेसर सचिचानंद शर्मा, Educational Advisor, Government of Himachal Pradesh प्रोफेसर संजय कुमार, VECTOR-BHU प्रोफेसर शंभूनाथ सिंह वाइस चांसलर, तेज़पुर यूनिवर्सिटी प्रोफेसर सुष्मा गिल्डियार, डीन, कला संकाय BHU प्रोफेसर राकेश उपाध्याय, हेड, हिन्दी पत्रकारिता IIMC–Delhi शोभना नलिकल्ड, हेड, पत्रकारिता विभाग बीचयू कार्यक्रम की शुरुआत विश्विद्यालय के छात्रों द्वारा कुल गीत गायन के साथ किया गया। तत्पश्चात प्रोफेसर मंगल पांडे द्वारा मंगलाचरण का उच्चारण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक ज्ञानप्रकाश मिश्रा ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर हार्दिक स्वागत किया और कहा कि इतने विविध और प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ती है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ का भी विशेष रूप से स्वागत किया। मुख्य वक्ता डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु (आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश ) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत का सम्मान दुनिया की नजरों में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कि भारत आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। चाहे रक्षा के क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र हो भारत हर दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अंत में कहा की प्रदेश बदल रहा है देश बदल रहा है। जिस वजह से अन्य सभी देश इर्ष्या कर रहे हैं। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उत्कर्ष पाठक, गौरव राठी, आदित्य प्रकाश, अमन सिंह दीपेश कुमार, सुजीत पासवान एवं अन्य उपस्थिति रहे।
संयोजक ज्ञानप्रकाश मिश्रा ने अपने संबोधन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बताया कि इस आयोजन में देश-विदेश के 100 से अधिक विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल हुए हैं, जो भारत के भविष्य निर्माण में शिक्षा, संस्कृति और नवाचार की भूमिका पर सार्थक चर्चा करेंगे।कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा अनन्या चौबे ने अपने मां प्रोमिता चौबे द्वारा लिखित पुस्तक “Gender, Future, Women Power, Change and Possibilities in the 21st Century” का सभी अतिथियों से अनावरण कराया ।

