कफ सिरप तस्करी मामले में बोले पूर्व सांसद धनंजय सिंह—प्रधानमंत्री और सीएम को लिखा पत्र, CBI जांच की मांग

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कफ सिरप तस्करी मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए CBI जांच की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को अपने फेसबुक हैंडल पर एक पोस्ट कर बताया कि इस प्रकरण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी भेजा है।धनंजय सिंह ने पोस्ट में लिखा कि कफ सिरप मामले पर उनके राजनीतिक विरोधी पत्रकारों को गुमराह कर उनके खिलाफ भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रकरण वाराणसी से जुड़ा होने के कारण कुछ राजनीतिक दल जानबूझकर झूठी कहानियां बनाकर प्रधानमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही इस मामले की विभिन्न एजेंसियों के जरिए गहन जांच करा रही है, और जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी। लेकिन चूंकि यह मामला अंतर्राज्यीय प्रकृति का है, इसलिए इसे व्यापक स्तर पर CBI से जांच कराने की जरूरत है, जिससे असली दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके और झूठे आरोपों पर विराम लगे।
धनंजय सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने इस प्रकरण पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को विस्तृत पत्र लिखा है ताकि भ्रामक खबरें फैलाने वालों और सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश करने वालों का चेहरा उजागर हो सके।
गौरतलब है कि इस मामले में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त अमित सिंह टाटा को धनंजय सिंह का करीबी बताया जा रहा है, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में कई तरह की बयानबाजियां सामने आ रही हैं।

