वाराणसी में होगा काशी सांसद रोजगार महाकुंभ-2025: 300 कंपनियां आएंगी, 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी का लक्ष्य

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। वाराणसी में काशी सांसद रोजगार महाकुंभ-2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस रोजगार महोत्सव में लगभग 300 राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल होंगी, जो युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर नौकरी के अवसर लेकर आ रही हैं। मेले में 20,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।यह रोजगार महाकुंभ 9 और 10 दिसंबर को गवर्नमेंट आईटीआई करौंदी, वाराणसी में आयोजित होगा।
मेले में चयनित अभ्यर्थियों को अधिकतम 3 लाख 60 हजार रुपये तक वार्षिक वेतन मिलने की संभावना है।मेले में एलएंडटी, इफको, एक्सिस बैंक, वर्धमान टेक्सटाइल, स्विगी लिमिटेड, ब्लिंकिट, क्वेस कॉर्प, एमआरएफ चेन्नई, एसआईएस इंडिया, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, होटल ताज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, आरके सोलर, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई जानी-मानी कंपनियां शामिल होंगी।
इसके अलावा यूपी रोडवेज में संविदा चालक भर्ती, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, आईटी, रियल एस्टेट, मार्केटिंग और शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।
रोजगार महाकुंभ में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, एमबीए, बीबीए, होटल मैनेजमेंट, बीटेक, एलएलबी, डी-फार्मा, बी-फार्मा, एम-फार्मा समेत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज के अभ्यर्थी निशुल्क भाग ले सकेंगे।

