चुनाव आयोग ने बीएलओ और अधिकारियों का मानदेय बढ़ाया, पहली बार ईआरओ-एईआरओ को भी सम्मान राशि

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। चुनाव आयोग ने बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारियों के मानदेय में बड़ा बढ़ोतरी की है। शनिवार शाम जारी आदेश के अनुसार, बीएलओ का वार्षिक मानदेय 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है। वहीं बीएलओ पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) का मानदेय 12,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये किया गया है।
इसके साथ ही आयोग ने सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (AERO) और निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) को भी पहली बार वार्षिक सम्मान राशि देने की घोषणा की है। अब एईआरओ को 25,000 रुपये और ईआरओ को 30,000 रुपये प्रतिवर्ष मिलेंगे। इससे पहले इन पदों के लिए कोई अलग मानदेय निर्धारित नहीं था।
आयोग ने बताया कि शुद्ध और सटीक मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है, और इसे तैयार करने में बीएलओ, सुपरवाइजर, एईआरओ और ईआरओ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। वर्ष 2015 के बाद पहली बार मानदेय में संशोधन किया गया है।
बिहार सरकार के विशेष आग्रह पर आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में लगे बीएलओ को 6,000 रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि देने को भी मंजूरी दी है।
चुनाव आयोग का कहना है कि यह निर्णय फील्ड स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है।

