12 राज्यों में एसआईआर की डेडलाइन 7 दिन बढ़ी, अब 11 दिसंबर तक चलेगा मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। चुनाव आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समयसीमा सात दिनों के लिए बढ़ा दी है। अब यह प्रक्रिया 11 दिसंबर 2025 तक चलेगी। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार पुनरीक्षण पूरा होने के बाद मतदाता सूची के मसौदे का प्रकाशन 16 दिसंबर को किया जाएगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि नए मतदाताओं के नाम दर्ज कराने के लिए इन्युमरेशन (Enumeration) की अवधि भी 11 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही पोलिंग बूथों के आवंटन की प्रक्रिया भी इसी अवधि तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार 12 से 15 दिसंबर के बीच कंट्रोल टेबल तैयार किए जाएंगे और सभी राज्यों में ड्राफ्ट रोल भी अंतिम रूप ले लेंगे। मतदाता 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।
16 दिसंबर से 7 फरवरी के बीच सभी राज्यों के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) आपत्तियों की सुनवाई करेंगे। इसी दौरान चुनाव आयोग की ओर से नोटिस जारी कर मतदाताओं से जवाब मांगा जाएगा। 10 फरवरी को सभी पैमानों पर ड्राफ्ट रोल की जांच पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने की अनुमति दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 27 अक्टूबर को 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों की शुद्धि अभियान का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की थी। एसआईआर अंडमान-निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चल रहा है।

