कोहली के रिकॉर्ड शतक पर भारत की जीत, दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त

रांची, जनमुख, स्पोर्ट्स न्यूज़। भारत ने रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शानदार शतक और रोहित शर्मा व केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 49.2 ओवर में 332 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह को 2 और प्रसिद्ध कृष्णा को 1 सफलता मिली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मैथ्यू ब्रीत्जके (72), मार्को यानसेन (70) और कॉर्बिन बॉश (67) ने सर्वाधिक योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।
दक्षिण अफ्रीका की पारी: शुरुआती झटकों ने बढ़ाई मुश्किल
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। हर्षित राणा ने दूसरे ही ओवर में रेयान रिकेल्टन को बोल्ड किया। क्विंटन डिकॉक भी बिना खाता खोले केएल राहुल को कैच थमा बैठे। कप्तान एडेन मार्करम को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजकर मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया।
इसके बाद टोनी डी जॉर्जी और मैथ्यू ब्रीत्जके ने 66 रनों की साझेदारी से पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप यादव ने जॉर्जी को एलबीडब्ल्यू आउट कर साझेदारी तोड़ दी। इसके बाद ब्रेविस भी 27 रन बनाकर राणा की गेंद पर कैच आउट हुए। आखिरी चरण में ब्रीत्जके, यानसेन और बॉश ने संघर्ष किया, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
भारत की पारी: कोहली का 52वां वनडे शतक, रोहित-राहुल का गजब प्रदर्शन

भारतीय पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल ने तेज की, लेकिन वह जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी संभाली और 109 गेंदों में 136 रनों की साझेदारी की। रोहित ने 51 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। यह उनके वनडे करियर का 60वां अर्धशतक था।
रोहित और कोहली ने भारत में वनडे में सबसे ज्यादा साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने 41 पारियों में 2598 रन जोड़कर संगकारा-जयवर्धने की 2596 रनों की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया।
मुकाबले का मुख्य आकर्षण रहे विराट कोहली, जिन्होंने अपने वनडे करियर का 52वां शतक जमाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 83वां शतक पूरा किया। इसी के साथ वे किसी भी प्रारूप में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि 294 पारियों में हासिल की।
कोहली ने 120 गेंदों पर 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। यह इस साल उनका दूसरा वनडे शतक है। इससे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे।
अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।

