एसआईआर का टारगेट पूरा न होने से दबाव में आए बीएलओ ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा– ‘बहुत टेंशन में हूं’

मुरादाबाद, जनमुख न्यूज़। जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित बहेड़ी ब्रह्मनान गांव में बीएलओ सर्वेश सिंह ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह एसआईआर टारगेट पूरा नहीं कर पा रहे थे और लगातार मानसिक दबाव में थे।
46 वर्षीय सर्वेश सिंह भगतपुर टांडा ब्लॉक के जाहिदपुर सीकमपुर के कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। उन्हें 7 अक्तूबर को बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई थी। परिजनों के अनुसार, रविवार सुबह उनका शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला।

सर्वेश ने अपनी परेशानी को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र भी भेजा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह लक्ष्य पूरा न होने के कारण अत्यधिक तनाव में हैं।एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सुसाइड नोट की भी पड़ताल की जा रही है।

