नगर आयुक्त ने भेलूपुर जोन का किया औचक निरीक्षण, आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने एवं सौंदर्यीकरण के दिये आदेश

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के द्वारा आज दोपहर में भेलूपुर जोन का औचक निरीक्षण किया गया। सबसे पहले जन्म मृत्यु कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होने के उपरांत प्रार्थना पत्र अनावश्यक रूप से बंडलों का ढेर लगाकर कार्यालय में डंप किए जाने के संदर्भ में निर्देशित किया गया कि अनावश्यक अभिलेखों को न रखें इसकी वीडिंग सुनिश्चित किया जाए, जिससे कार्यालय साफ सुथरा व्यवस्थित रूप से रहे। यह भी निर्देशित किया गया कि जन्म एवं मृत्यु से संबंधित आवेदन पत्र हर हाल में जांच प्रक्रिया पूर्ण कर 15 दिनों के अंदर निस्तारित कर दिया जाए जिससे अनावश्यक रूप से प्रमाण पत्र के संदर्भ में अनावश्यक रूप से पेंडिंग होने के संदर्भ में आवेदक द्वारा शिकायत ना करें। निरीक्षण के दौरान यह देखने में आया कि कई जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन पत्र अभी भी जांच प्रक्रियाओं में लंबित पड़े हुए हैं जिन्हें तत्काल नियमानुसार जांच प्रक्रिया पूर्ण करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके पश्चात टैक्स कलेक्शन काउंटर कक्ष का निरीक्षण किया गया हर हाल में भवन स्वामियों के बकाया धनराशि की जानकारी के संदर्भ में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। जिससे भवन स्वामियों द्वारा आसानी से अपना टैक्स जमा किया जा सके। जलकल कक्ष का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पटल सहायक से उनकी पटल क्षेत्र की जानकारी से अवगत होते हुए बताया गया कि ऑनलाइन वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा भवन मानचित्र हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होते हैं इस संदर्भ में जलकल अभिलेख से जांच कर अवगत कराया जाता है कि कोई बकाया धनराशि शेष है या नहीं का प्रमाण पत्र निर्धारित किया जाता है, इसी प्रकार जलकल टैक्स कलेक्शन के कार्यों का भी अवलोकन किया गया तथा निर्देशित किया गया कि भवन स्वामी के द्वारा यदि पूर्व में मैन्युअल रसीद के माध्यम से जो भी भवन जलकर जमा किए गए हैं उनकी रसीद से मिलान कराते हुए हर हाल में भवन का जलकर का पोस्टिंग कर लें। नामांतरण पटल के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय अवधि के उपरांत यह सुनिश्चित कर दिया जाए कि किसी दस्तावेज़ के कारण एवं विवादित प्रकरण की गहनता पूर्वक नियमानुसार ही कार्यवाही करते हुए भवन नामांतरण की कार्यवाही की जाए। यह भी सुनिश्चित करा ले कि नियमानुसार जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत किसी भी भवन का नामांतरण लंबित ना हो। नगर आयुक्त द्वारा दुर्गा कुंड स्थित दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के पास ऑटो पार्किंग बेहिसाब इधर-उधर मार्ग को अवरुद्ध करते हुए पार्किंग किया गया पाया गया एवं पार्किंग एरिया में ठेला गुमटी, चाय की दुकान लगाकर अतिक्रमण किया गया है इस संदर्भ में अभियान चलाते हुए ऑटो पार्किंग व्यवस्थित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। दुर्गाकुंड मंदिर के सामने नारियल, चुनरी,माला फूल बेचने वाले दुकानदारों के बाहर भवन का मलबा जगह-जगह डंप पाए गए इस संदर्भ में अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित कर ले कि किस भवन स्वामियों द्वारा अपने भवन के मलबे को सड़क के किनारे नालियों में फेंक कर मलबा डंप किए गए हैं इस संदर्भ में नोटिस/जुर्माने की कार्यवाही करते हुए मलबे को हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए। दुर्गा कुंड के पास दयाल टॉवल के बगल में तालाब की भूमि बताई गई इस संदर्भ में उपरोक्त भूमि की पैमाइश कराते हुए नगर निगम पक्ष में उक्त भूमि को करते हुए सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाए जिससे उक्त स्थान पर अनावश्यक रूप से लोगों द्वारा अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसी क्रम में दुर्गा कुंड स्थित दयाल टावर के पूर्व टाइटन वर्ड शोरूम के पास से लगभग 200 मीटर तक अवैध रूप से वाहन आदि खड़ा कर दिया जाता है जिससे यातायात भी प्रभावित होता है क्योंकि यह रोड पीडब्ल्यूडी का है इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त स्थल का पैमाइश कराते हुए पार्किंग एरिया में डेवलप किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाए। दुर्गाकुंड आनंद पार्क में दक्षिण की तरफ एक जर्जर भवन है इसे हटाए जाने हेतु क्षेत्रीय पार्षद द्वारा अनुरोध किया गया जिससे उक्त स्थल के पास से पार्क के अंदर जाने का एक अच्छा रास्ता होगा उक्त के क्रम में नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराए जाने एवं पार्क में जाने हेतु मार्ग के निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *