दालमंडी चौड़ीकरण पर व्यापारियों ने DM से की मुलाकात, पुनर्वास के लिए बहुमंजिला बाजार बनाने का प्रस्ताव

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण योजना को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल के प्रतिनिधि सोमवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र सौंपकर उन व्यापारियों की समस्याएं रखीं, जिनकी दुकानें विकास कार्यों के कारण प्रभावित हो सकती हैं। जिलाधिकारी ने सभी मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया।
वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने सुझाव दिया कि यदि व्यापारी सहमत हों, तो दालमंडी की प्रस्तावित सड़क चौड़ाई 17 मीटर से बढ़ाकर 22 मीटर की जा सकती है। अतिरिक्त 5 मीटर जगह पर बहुमंजिला इमारत बनाकर प्रभावित रिटेल व्यापारियों को नई दुकानें उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया।
प्रतिनिधियों ने कहा कि दालमंडी के गुदड़ी मार्केट और नई सड़क के दाहिने हिस्से में पहले से मौजूद मार्केट स्पेस को पुनर्गठित कर विस्थापित व्यापारियों को मुआवजे के साथ बसाया जा सकता है। इससे न तो प्रशासन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और न ही व्यापारियों की जीविका प्रभावित होगी।
इसके अलावा बेनियाबाग क्षेत्र में चारों दिशाओं में बहुमंजिला बाजार विकसित करने, वहीं रेवड़ी तालाब, जयनारायण कॉलेज क्षेत्र और पीलीकोठी स्थित नेशनल कॉलेज के पास उपलब्ध स्थानों को भी पुनर्वास के विकल्प के रूप में सुझाया गया।
प्रतिनिधियों ने पुनर्वास प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता और उचित मुआवजा सुनिश्चित करने की मांग की। इस बैठक में कविंदर जायसवाल, मनीष गुप्ता, संजय निरंकारी और शाहिद कुरैशी भी उपस्थित रहे।

