वाराणसी: सिगरा में भाजपा नेत्री के फ्लैट और स्पा पर देहव्यापार का भंडाफोड़, 9 महिलाओं सहित 13 गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सिगरा क्षेत्र के स्मार्ट बाजार के पास स्थित मेलोडी स्पा और त्रिनेत्र भवन के सामने एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 112 में चल रहे देहव्यापार का एसओजी-2 ने बड़ा खुलासा किया है। दोनों स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर पुलिस ने 9 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और 23 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए। स्पा संचालक और फ्लैट मालिक के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।बताया जाता है कि फ्लैट नंबर 112 भाजपा नेत्री शालिनी यादव का है। इस पर शालिनी यादव के पति अरुण यादव ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह फ्लैट चंदौली के एक व्यक्ति को ब्यूटी पार्लर चलाने के लिए किराये पर दिया था, देह व्यापार से उनका कोई संबंध नहीं है।डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि एसओजी-2 और सिगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि मेलोडी स्पा और उक्त फ्लैट में अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों ठिकानों पर छापा मारा।मेलोडी स्पा से आपत्तिजनक सामग्री के साथ चार महिलाओं समेत आठ लोगों को पकड़ा गया, जबकि त्रिनेत्र भवन के सामने फ्लैट नंबर 112 से पांच महिलाओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्य भी कब्जे में लिए हैं, ताकि न्यायालय में पुख्ता सबूत पेश किए जा सकें।प्रारंभिक पूछताछ के बाद स्पा संचालक, फ्लैट मालिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार से जुड़े विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

