कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व विवाद पर विराम: सिद्धारमैया बोले– “हम एकजुट हैं, आलाकमान जैसा कहेगा वैसा होगा”

बंगलूरु, जनमुख न्यूज़। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ दूसरी नाश्ते की बैठक के बाद साफ किया कि कांग्रेस नेतृत्व एकजुट है और सरकार सामूहिक रूप से चलाई जाएगी। मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चा पर उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने का सवाल आलाकमान के निर्णय पर निर्भर करता है।
सिद्धारमैया सुबह डीके शिवकुमार के आवास पहुंचे, जहाँ दोनों नेताओं ने दूसरी बार एक साथ नाश्ता किया। पहली मुलाकात में जहाँ इडली-सांभर और उपमा पर चर्चा हुई थी, वहीं इस बार डीके शिवकुमार ने उन्हें पारंपरिक नाटी चिकन और इडली परोसी। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हैं। डीके शिवकुमार और मैं एकजुट हैं, सरकार चला रहे हैं और आगे भी मिलकर ही चलाएँगे।” उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा सत्र, किसानों के मुद्दों, और राज्य से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
सिद्धारमैया ने कहा कि 8 दिसंबर को सांसदों की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें किसानों से जुड़े मसलों पर चर्चा होगी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी आलाकमान—राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे—जो भी निर्णय करेंगे, वे उसी का पालन करेंगे।नेतृत्व संघर्ष की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “हम हमेशा एकजुट रहे हैं, यह नई बात नहीं है। राहुल गांधी जो भी फैसला लेंगे, उसी अनुसार काम करेंगे।”
सीएम ने बताया कि बैठक में एमएसपी, मक्का और गन्ना किसानों के समर्थन, और भाजपा-जद(एस) द्वारा विधानसभा सत्र में प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार किसान-समर्थक है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी राज्य में विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

